Aadhar Card Status Check – आधार कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे?

Aadhar Card Status Check – आपने हाल ही में आधार कार्ड के लिए अप्लाई किया है या अपने फिर आधार में कुछ अपडेट किया है, तो यह जानना जरूरी है कि आपकी application process कहां तक पहुंची है। 

इसके लिए आपको अपने आधार कार्ड का स्टेटस चेक करना होगा। आप EID (Enrolment ID), SRN (Service Request Number), और URN (Update Request Number) के जरिए अपना आधार कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते है। चलिए विस्तार से जानते है कि आधार कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे?

ऑनलाइन अपना आधार कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे?

यदि आपने अपने आधार कार्ड को अपडेट किया है या बनने के लिए दिया हुआ है तो अप्लाई करने बाद आप नीचे दी जानकारी से अपने आधार कार्ड का स्टेटस भी चेक कर सकते है। 

  • Aadhaar card status चेक करने के लिए आपको Unique Identification Authority Of India की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/en/ पर जाना है। 

  • अब जैसे ही आप इसके होम पेज पर आएँगे, आपको ‘My Aadhaar’ सेक्शन में Update Your Aadhaar ऑप्शन में Check Aadhaar Update status पर लिंक पर क्लिक करना है। 
  • अब आपके सामने Check Enrolment & Update Status का एक फॉर्म ओपन होगा। 

  • इस फॉर्म में आपको तीन ऑप्शन EID (Enrolment ID), SRN or URN दिखाई देंगे। 
  • आप तीनो में से किसी भी ऑप्शन से अपना आधार कार्ड स्टेटस चेक कर सकते है। 
  • अब आपको मांगी गई जानकारी भरनी है, जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। 
  • आपको ओटीपी डालकर वेरीफाई करना है। 
  • वेरीफाई होने के तुरंत बाद आपके सामने Aadhaar card status लिस्ट ओपन हो जाएगी। 

EID (Enrolment ID) से Aadhaar card status कैसे चेक करें?

आप नीचे दिए स्टेप्स के जरिए EID (Enrolment ID) का यूज़ करके अपना आधार कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते है। 

  • आपको सबसे पहले uidai के आधिकारिक पोर्टल https://uidai.gov.in/en/ पर जाना है। 
  • अब होम पेज पर  ‘My Aadhaar’ कैटेगरी की subcategory-Update Your Aadhaar में जाना है। 
  • इसमें आपको Check Aadhaar Update status पर क्लिक करना है। 
  • अब आपको तीन ऑप्शन में से Enrolment ID को सेलेक्ट करना है। 

  • अब आपको अपना 14 digit Enrolment Number, Select EID date, Select EID time और कैप्चा कोड डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करना है। 
  • अब आपके उस मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जो आपके आधार से लिंक है। 
  • आपको ओटीपी डालकर वेरीफाई बटन पर क्लिक करना है। 
  • अब आपके सामने Aadhaar card status लिस्ट ओपन हो जाएगी। 

SRN (Service Request Number) से Aadhaar card status कैसे चेक करें?

Aadhaar card status चेक करने के लिए आप SRN यानी Service Request Number का भी इस्तेमाल कर सकते है। SRN नंबर वह होता है जो आधार अपडेट रिक्वेस्ट के टाइम आपको मिलता है। SRN से Aadhaar card status चेक करने के लिए आपको निम्नलिखित तरीकों का पालन करना है। जैसे:- 

  • आपको UIDAI की वेबसाइट पर ऊपर दिया same प्रोसेस फॉलो करना है। 
  • जिसके बाद Check Aadhaar Status का एक फॉर्म ओपन होगा। 
  • इसमें आपको SRN ऑप्शन पर क्लिक करना है। 

  • अब आपको SRN नंबर और कैप्चा कोड डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करना है। 
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी कोड आएगा। 
  • आपको ओटीपी वेरीफाई करना है और ‘Check Status’ या ‘स्टेटस जांचें‘ बटन पर क्लिक करना है। 
  • जिसके तुरंत बाद ही आपके सामने Aadhaar Status लिस्ट ओपन हो जाएगी। 
  • अब आपका आधार अपडेट या बना हुआ है या नहीं, आप ये चेक कर सकते है। 
  • अगर आधार कार्ड अपडेट हो गया है तो आपको डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करके इसे डाउनलोड करना है। 

URN (Update Request Number) से Aadhaar card status कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले, UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/en/ पर जाना है। 
  • अब UIDAI के होम पेज पर आपको ‘My Aadhaar’ का ऑप्शन दिखाई देगा। 
  • आपको My Aadhaar में Check Aadhaar Update Status ऑप्शन पर जाना है। 
  • इसमें आपको Check Enrolment & Update Status का एक फॉर्म दिखाई देगा। 
  • इस फॉर्म में आप तीन तरीको से अपना Aadhaar card status चेक कर सकते है। 
  • आपको EID (Enrolment ID), SRN और URN में से URN (Update Request Number) को सेलेक्ट करना है। 

  • अब आपको इसमें अपना वही Update Request Number (URN) डालना है जो आपको आधार अपडेट के समय मिला था। 
  • आगे आपको कैप्चा कोड डालकर सबमिट कर देना है। 
  • इसके बाद मोबाइल पर आए ओटीपी को डालकर वेरीफाई करना है। 
  • अब आपके सामने Check Status का ऑप्शन आएगा। 
  • आपको इस पर क्लिक करना है जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर आधार अपडेट स्टेटस लिस्ट ओपन हो जाएगी। 

निष्कर्ष 

आशा है कि आपको आधार कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे, की पूरी जानकारी मिल गई होगी। अगर किसी वजह से आपका आधार अपडेट reject हुआ है, तो वेबसाइट आपको इसकी वजह बताएगी ताकि आप इसे ठीक कर सकें।